फरीदाबाद में गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम, जानिये वजह

0
710
 फरीदाबाद में गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम, जानिये वजह

फरीदाबाद बिजली पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को काफी मशक्कत करना पड़ता है। इन सभी मूलभूत सुविधाओं के लिए लोगों को प्रदर्शन करना पड़ता है प्रशासन के लिए यह बड़े दुर्भाग्य की बात है ।

आपको बता दें कि फरीदाबाद में बिजली की कटौती बहुत बड़े स्तर पर देखी जा रही है। वही लोगों को जो पानी की सुविधा मिलती थी वह भी बहुत कम होता जा रहा है।

फरीदाबाद में गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम, जानिये वजह

बिजली की लगातार कटौती के चलते पानी की सप्लाई पर इसका प्रभाव देखा जा रहा है ।आपको बता दें सूरजकुंड स्थित चार्मवुड विलेज में इन दिनों रोज 8 से 10 घंटे बिजली कटौती हो रही है जिससे लोग परेशान हैं।

उन्होंने शुक्रवार देर शाम मानव रचना यूनिवर्सिटी कट पर विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया। हालत बिगड़ते देख वहां बिजली निगम के एसडीओ व पुलिस अधिकारी पहुंचे और जल्द समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।

फरीदाबाद में गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम, जानिये वजह

चार्मवुड विलेज शहर के पॉश इलाकों में शुमार है। यहां करीब 3500 से 4000 फ्लैट्स हैं जिसमें करीब 10 हजार लोग रहते हैं। बावजूद इसके यहां लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं।

लोगों का कहना है कि यहां पर प्रशासन की किसी भी सिविक एजेंसी का ध्यान नहीं है। पानी इतना ज्यादा खारा है कि लोगों को त्वचा से संबंधित बीमारियों का सामना करना पड़ रहा है।

फरीदाबाद में गुस्साए लोगों ने किया रास्ता जाम, जानिये वजह

वहीं वॉटर लॉगिंग भी होती है । हल्की बारिश में जलभराव हो जाता है। शनिवार को हुई चंद घंटों की बारिश ने भी पूरे क्षेत्र को जलमग्न कर दिया।

निगम की ओर से पानी की अनियमित सप्लाई की जा रही है। हर महीने करीब 10 लाख रुपये पानी खरीदने में खर्च हो रहे हैं, जिसका सीधा असर लोगों की जेब पर पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस समस्या समाधान किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here