फरीदाबाद के इस जगह ने खोली प्रशासन की पोल, यहाँ जानवर भी डरते हैं आने से

0
759
 फरीदाबाद के इस जगह ने खोली प्रशासन की पोल, यहाँ जानवर भी डरते हैं आने से

प्रशासन के बड़े बड़े वादे 1 घण्टे की बारिश में डूबते दिखाई दिया लंबे इंतजार के बाद बादल औद्योगिक नगरी पर मेहरबान हुए। शनिवार दोपहर तेज बारिश हुई परंतु आधे घंटे की बारिश ने सिविल एजेंसियों के पानी निकासी के दावों की पोल खोल दी।

जलभराव के कारण अंडरपास के राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क कट गए। चौक-चौराहों पर पानी भरने से यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

फरीदाबाद के इस जगह ने खोली प्रशासन की पोल, यहाँ जानवर भी डरते हैं आने से

डबुआ 60 फीट रोड पर घुटनों तक पानी भरने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान जिले में 14 एमएम बारिश दर्ज की गई। सबसे ज्यादा बारिश गौंछी क्षेत्र में हुई। सूरजकुंड में प्रदेश स्तरीय भाजपा प्रशिक्षण में कई मंत्री आए हुए हैं।

ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी मैदान में नजर आए और पानी की निकासी में लगे रहे। शनिवार दोपहर बाद आसमान में काले घने बादल छा गए और तेज बारिश शुरू हो गई।

फरीदाबाद के इस जगह ने खोली प्रशासन की पोल, यहाँ जानवर भी डरते हैं आने से

करीब आधे घंटे हुई बारिश से अधिकांश सड़कों की हालत यह हो गई कि कहीं एक तो कहीं ढाई फीट तक पानी भर गया। सड़कों पर पानी अधिक होने से लोगों की गाड़ियां खराब हो गई।

फरीदाबाद के इस जगह ने खोली प्रशासन की पोल, यहाँ जानवर भी डरते हैं आने से

अंडरपास में पानी भरने से कई सेक्टर राजमार्ग से कट गए और गाड़ियां पानी में डूब गई। चौक-चौराहों पर जलभराव होने से वाहनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here