फरीदाबाद में PM मोदी के आने पर इस जगह को बना दिया विदेशी नगरी, लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

0
1427
 फरीदाबाद में PM मोदी के आने पर इस जगह को बना दिया विदेशी नगरी, लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

आपको बता दें कि बडकल रोड को तिरंगा रोड के रूप में सजाया जा रहा है वहीं सड़क के दोनों और दीवारों पर भी तिरंगा का थीम लगाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर सेक्टर 86 के आसपास की सड़कों को दोबारा से बनाया जा रहा है ।

सेक्टर 86 में अगस्त को नरेंद्र मोदी उद्घाटन करने के लिए पधारेंगे। इसके लिए निगम की ओर से बकाया फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण व अन्य सिविल एजेंसियों को पत्र लिखा गया है।

फरीदाबाद में PM मोदी के आने पर इस जगह को बना दिया विदेशी नगरी, लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

जिससे उनके आगमन से पूर्व सारी व्यवस्था अच्छी सी किया जा सके। आपको बता दें कि बढ़कल स्मार्ट रोड की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए दीवारों पर तिरंगा का थीम रखा जाएगा ।

फरीदाबाद में PM मोदी के आने पर इस जगह को बना दिया विदेशी नगरी, लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

इसके अलावा साइड की रैलिंग को और इसके साथ साथ सड़क पर लगे खंभों पर भी 3 रंगों से सजाया जाएगा। इसके अलावा आपको बता दें कि कई जगहों पर वृक्षों के नीचे चौपाल में लगाए जाएंगे और बेंचों की व्यवस्था की जायेगी।

फरीदाबाद में PM मोदी के आने पर इस जगह को बना दिया विदेशी नगरी, लोग कर रहे हैं खूब तारीफ

इस योजना के लिए प्रवेश करने से लेकर बाहर जाने तक जो भी लोग वहां से गुजरेंगे उन्हें देशभक्ति का अनुभव एहसास होगा। आपको बता दें कि यह सारा काम केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की सिफारिश पर इसे तिरंगा रोड बनाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here