बेटियों ने किया फरीदाबाद का नाम रौशन, ऐसे किया अपने सपनों को पूरा

0
686
 बेटियों ने किया फरीदाबाद का नाम रौशन, ऐसे किया अपने सपनों को पूरा


बेटियां लगातार कामयाबी का परचम लहराती हुई नजर आ रही हैं। आपको बता दें इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया के परिणाम में शहर की बेटियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभिभावकों का मान बढ़ाया है।

इसके अलावा होनहार केशव मित्तल ने 447 अंक प्राप्त युवा कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया परीक्षा उत्तीर्ण की है। केशव की भाभी निहारिका मित्तल भी सीए है और उनसे ही सीए बनने की प्रेरणा मिली है।

बेटियों ने किया फरीदाबाद का नाम रौशन, ऐसे किया अपने सपनों को पूरा

बेहतर तैयारी के लिए उन्होंने काफी सहयोग किया है और उनका अनुभव भी काफी काम आया विषय संबंधी दुविधा को दूर करने और प्रश्नों को लेकर चर्चा हुआ करती थीं।

इसके अलावा स्कूल समय में अकाउंट्स के अध्यापक रहे प्रशांत राठौर ने भी सदैव सीए के लिए प्रोत्साहित किया था। केशव ने कुंदन ग्रीन वैली से वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की थी।

बेटियों ने किया फरीदाबाद का नाम रौशन, ऐसे किया अपने सपनों को पूरा

इनके पिता मनमोहन मित्तल की अनाजमंडी बल्लभगढ़ में आढ़त है, जबकि बड़ा भाई तुषार इंजीनियर है। मां रजनी मित्तल एक गृहिणी हैं। इंस्टीट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स आफ इंडिया द्वारा जारी सीए के परिणाम में जिले के युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया है।

बेटियों ने किया फरीदाबाद का नाम रौशन, ऐसे किया अपने सपनों को पूरा

पहले ही प्रयास में सीए की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नीरज बंसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाषण से प्रभावित हुए और उनके भाषण की एक पंक्ति ने जीवन की दिशा निर्धारित कर दी। सीए फाइनल परिणाम में 430 अंक प्राप्त किए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here