हवाई जहाज में नौकरी का दिया झांसा, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

0
1356
 हवाई जहाज में नौकरी का दिया झांसा, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

देशभर लगातार ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसमे साइबर ठग सबसे आगे चल रहा है। वहीं प्रशासन की इतनी सख़्ती के बावजूद ऐसे खबर सामने आ रहे है। साइबर थाना एनआईटी की टीम ने एयरलाइन कंपनी एयर एशिया में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर देशभर में 335 वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

हवाई जहाज में नौकरी का दिया झांसा, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

इनकी पहचान यूपी स्थित बिजनौर निवासी ललित, संभल निवासी मोहम्मद फईम और दिल्ली स्थित दरियागंज निवासी मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज व शहबाज अहमद उर्फ गोलू के रूप में हुई है। पुलिस अन्य दो ठगों की भी तलाश कर रही है।

थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि 24 जून को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में सुभाष ने बताया था कि उसने एयरलाइन में नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्च किया था। आरोपियों ने उससे 6.80 लाख रुपये ठग लिए।

हवाई जहाज में नौकरी का दिया झांसा, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्जकर जांच शुरू की गई। साइबर टीम ने पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश और दिल्ली-एनसीआर से गिरफ्तार कर लिया।

सबसे पहले आरोपी मुतीब तथा फैयाज को 27 जून को दिल्ली शाहदरा के एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार कर आठ दिन की रिमांड पर लिया गया।

हवाई जहाज में नौकरी का दिया झांसा, फरीदाबाद पुलिस ने आरोपियों का किया ये हाल

आरोपियों की निशानदेही पर 3 जुलाई को आरोपी फईम तथा शहबाज को गिरफ्तार कर सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। आखिर में ललित को 9 जुलाई को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने बताया कि अब तक आरोपियों के 7 खातों से 50 लाख से अधिक का लेन-देन पाया गया है। इस हिसाब से सभी वारदात में करोड़ों की ठगी का अंदेशा है। जांच अभी जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here