फरीदाबाद में लोग पता कर सकेंगे बसों की करंट लोकेशन, आ रही नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएँ

0
911
 फरीदाबाद में लोग पता कर सकेंगे बसों की करंट लोकेशन, आ रही नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएँ

फरीदाबाद के लोग बसों का प्रयोग कम करने लगे हैं इसका सबसे बड़ा कारण यहाँ के बसों की कमियां हैं। दरअसल आपको बता दें कि यहाँ पर बसों की संख्या बहुत कम है और यदि बस में किसी एक रूट पर जाते समय तकनीकी खराबी आ गई तो दूसरी बस उस रूट पर नहीं जाती उस रूट को ही बन्द कर दिया जाता है।

फरीदाबाद में लोग पता कर सकेंगे बसों की करंट लोकेशन, आ रही नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएँ

यही कारण है की लोग बसों का प्रयोग बहुत कम करने लगे हैं। इसी समस्या को सुलझाने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ नया कदम उठाया जा सकता है।

बता दें अगस्त के पहले सप्ताह में बल्लभगढ़ बस डिपो में करीब 18 नई बसें आने की उम्मीद हैं। इन सभी नई बसों को लंबी दूरी के रूट पर चलाया जाएगा।

फरीदाबाद में लोग पता कर सकेंगे बसों की करंट लोकेशन, आ रही नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएँ

डिपो में आने वाली नई बसों में 56 सीटें होंगी। इन बसों में जीपीएस भी लगा होगा। जीएम लेखराज ने बताया कि बीएस 6 बसें एडवांस तकनीक से बनी हुई हैं।

फरीदाबाद में लोग पता कर सकेंगे बसों की करंट लोकेशन, आ रही नई बसों में मिलेंगी ये सुविधाएँ

डिपो को 18 बसें बीएस 6 की मिलने वाली हैं। बीएस-6 इंजन की इन बसों में मौजूदा सीटों की संख्या ज्यादा है। इन बसों की लंबाई अधिक होने से इनमें स्पेस भी अधिक है और सीटों के बीच भी अधिक स्पेस रखा गया है।

इसके अलावा इसमें यात्रियों के फोन को चार्ज करने के लिए चार्जिंग प्वाइंट की भी सुविधा है। इसके अलावा इन बसों को ट्रैक करने के लिए जीपीएस लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here