फरीदाबाद के इस इलाके में सप्लाई की जगह आता है सीवर का पानी, प्रशासन ने किये हाथ खड़े

0
638
 फरीदाबाद के इस इलाके में सप्लाई की जगह आता है सीवर का पानी, प्रशासन ने किये हाथ खड़े

शहर की सबसे पॉश कॉलोनी माने जाने वाली चावला कॉलोनी के कुछ एरिया में 12 दिनों से गंदे पानी की आपूर्ति से स्थानीय निवासी परेशान है।

शिकायत के बाद भी नगर निगम अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। डॉ. मित्तल वाली गली में रहने वालें विनोद कुमार का कहना है कि सप्लाई किए जा रहे पानी में बदबू आ रही है।

फरीदाबाद के इस इलाके में सप्लाई की जगह आता है सीवर का पानी, प्रशासन ने किये हाथ खड़े

जिससे खाना बनना तो दूर हाथ में लेना भी मुश्किल हो रहा है। वह पिछले 12 दिनों से इस समस्या को लेकर वॉर्ड के पूर्व पार्षद सहित निगम कार्यालय के चक्कर लगाकर शिकायत कर चुके हैं,मगर कोई सुनने को तैयार नहीं है।

फरीदाबाद के इस इलाके में सप्लाई की जगह आता है सीवर का पानी, प्रशासन ने किये हाथ खड़े

हालत यह हो चुकी है कि उन्हें घरेलू कार्य के लिए पानी खरीदकर लाना पड़ रहा है। इस सप्लाई से गली के करीब घरों परेशान हैं। स्थानीय निवासियों ने बताया कि करीब 12 दिनों से जब भी टंकी खोलते हैं, उस पानी में बदबू आती है।

फरीदाबाद के इस इलाके में सप्लाई की जगह आता है सीवर का पानी, प्रशासन ने किये हाथ खड़े

ऐसा लगता है कि पानी में सीवर का पानी मिला हुआ है। घर में खाना बनाने, कपड़े धोने व सफाई करने तथा रोजाना के जरूरी काम के लिए पानी खरीदकर लाना पड़ता है।

लोगों का कहना है कि उन्होंने पूर्व पार्षद दीपक चौधरी व निगम कार्यालय में जाकर कई बार शिकायत की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर प्रशांत अटकान का कहना है कि उनके पास पानी से संबंधित कोई शिकायत नहीं है। अब पता लगा है तो समस्या का समाधान किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here