तिगांव अधिकारियों के अंदर न राजनेताओं का डर रहा है और न ही जिला उपायुक्त का। शनिवार को विधायक राजेश नागर का जिला उपायुक्त व अन्य अधिकारियों संग दौरा कई दिन पहले तय हो गया था।
इसके बावजूद तिगांव में मुख्य मार्ग सहित अन्य मार्गों पर पानी निकासी का इंतजाम नहीं किया गया। जब विधायक और जिला उपायुक्त आए तो उन्हें गंदे पानी से होकर निकलना पड़ा।
वे जिस सड़क पर गए, वहां गंदा पानी जमा मिला। इस दौरान जिला उपायुक्त ने स्वीकार किया कि वे तिगांव का तीन बार दौरा कर चुके हैं, लेकिन अभी तक हालात में सुधार नहीं हुए हैं।
खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी कार्यालय के बाहर कई महीने से हो रहे जलभराव है। बल्लभगढ़-तिगांव मुख्य मार्ग से रोज तीन दर्जन से अधिक गांव के वाहन चालक गुजरते हैं।
कार्यालय में काम करने वाले सभी कर्मचारी इसी गंदे पानी से होकर अंदर जाते हैं। कई बार स्थानीय विधायक राजेश नागर नाराजगी जता चुके हैं।
समस्याओं की ओर ध्यान न देने पर विधायक ने बीडीपीओ प्रदीप कुमार का भी तबादला करा दिया है। ऐसा ही हाल स्टेट बैंक आफ इंडिया से सदपुरा मोड़ तक जाने वाली सड़क का हाल है।
गांव के अंदर कई गलियों में तो हर समय कीचड़ रहता है। कार्यालय के पास दुकान करने वाले लोगों ने बताया कि गांव में पानी निकासी न होने की वजह से हालात खराब हैं।
नालियों का गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा है। वर्षा के दौरान तो मुख्य मार्ग से पानी दुकानों में घुस जाता है। विभाग के कनिष्ठ अभियंता राजबीर का कहना है कि कई बार टैंकरों से पानी निकलवाया है, लेकिन पानी निकासी न होने से यहां फिर से जलभराव हो जाता है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…