अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

0
935
 अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

शहर के कई इलाकों में सीवर ओवरफ्लो की समस्या से लोग परेशान हैं। सेक्टर 55 के अलावा एनआईटी एक नंबर, दो नंबर की कई गलियों में सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है।

अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

स्थानीय लोगों ने कई बार इसको लेकर शिकायत भी की लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। सेक्टर 55 में रहने वाले तरुण ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सीवर ओवरफ्लो की समस्या 2 दिन से बनी हुई है।

अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

मकान नंबर 2400 वाली लाइन के आसपास की गलियों में सीवर लाइनें पूरी तरह से जाम हैं। इनकी सफाई न होने के कारण गंदा पानी गलियों में बह रहा है। जिससे स्थानीय लोगों को परेशानी हो रही है।

अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

पैदल चलने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है।
वहीं दूसरी तरफ एनआईटी एक नंबर, दो नंबर, तीन नंबर, पांच नंबर के इलाके में भी सीवर की समस्या पिछले 15 दिनों से बनी हुई है।

अधिक वर्षा नहीं सीवर का ओवरफ्लो बना लोगों के डूबने का कारण, फरीदाबाद के इन जगहों के लोग हैं बेहद दुःखी

स्थानीय निवासी तरूण, पुष्पेंद्र ने बताया कि एनआइटी तीन नंबर ए ब्लॉक व ई ब्लॉक में सीवर लाइनें जाम है। उनकी सफाई मशीन से होनी चाहिए लेकिन पिछले 15 दिनों से सफाई न होने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। नगर निगम एसई ओमबीर ने बताया कि एनआईटी में जहां कहीं भी सीवर ओवरफ्लो की समस्या है उसका समाधन करवाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here