अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

0
953
 अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

नगर निगम, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी के अंतर्गत आने वाली 182 किलोमीटर की सड़कें फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) को हस्तांतरित होंगी। इस योजना पर काम शुरू कर दिया गया है।

अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

प्रथम चरण में ग्रेटर फरीदाबाद की कुछ 60 फीट से ज्यादा चौड़ी सड़कें हस्तांतरित कर दी गई हैं। जल्द ही अन्य विभागों की सड़कें हस्तांतरित की जाएंगी।

जिले में 1700 किलोमीटर का सड़क नेटवर्क है। इसमें से एचएसवीपी, एचएसआईआईडीसी और एमसीएफ की 182 किमी की सड़कें हैं, जो शहर के अलग-अलग इलाकों में फैली हुई हैं।

अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

ग्रेटर फरीदाबाद सहित अलग-अलग इलाकों में इन सड़कों हालत बेहद खस्ता बनी हुई है। सड़कों पर गड्ढे हो गए हैं। स्ट्रीट लाइट सालों से खराब हैं। शाम ढलते ही सड़कों पर अंधेरा छा जाता है।

इससे नौकरी पेशा लोगों के अलावा महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है। वहीं सड़कों पर बने गड्ढों के कारण दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता है।

अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

हालांकि समय- समय पर लोग जर्जर सड़कों को लेकर विरोध-प्रदर्शन करते रहते हैं। केंद्रीय राज्यमंत्री, कैबिनेट मंत्री, विधायक समेत प्रशासनिक अधिकारियों को समस्या से अवगत कराया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।

अब गड्ढों से मुक्त बनेगी फरीदाबाद की सड़कें, सरकार ने उठाया ये बड़ा कदम

प्रथम चरण में ग्रेफ की सड़कें हस्तांतरित : ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) में प्रधानमंत्री नरेंद्र के आगमन के कारण प्रथम चरण में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की अमृता अस्पताल के आसपास की सड़कों के साथ सेक्टर-12, 15 की सड़कें हस्तांतरित कर दी गई। इसी तरह नगर निगम के अंतर्गत आने वाली तिकोना पार्क, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज की सड़कों को भी ट्रांसफर किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here