फरीदाबाद में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया रोड़ जाम, इस इलाके का हो सकता है सुधार

0
660
 फरीदाबाद में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया रोड़ जाम, इस इलाके का हो सकता है सुधार

भांखरी, डबुआ – पाली औद्योगिक क्षेत्र में बिजली किल्लत से परेशान उद्यमियों ने सोमवार को पाली सब डिवीजन के कार्यालय पर जमकर हंगामा किया। बिजली निगम के अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की गई।

इस प्रदर्शन की वजह से सामने मुख्य सड़क पर जाम लग गया था। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और उद्यमियों को समझा कर शांत किया। बाद में एसडीओ व जेई के साथ उद्यमियों की बैठक हुई।

फरीदाबाद में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया रोड़ जाम, इस इलाके का हो सकता है सुधार

अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 20 दिन में समाधान कर दिया जाएगा। इसके बाद उद्यमी वापस आए। उद्यमी डीडी शर्मा, जितेंद्र गाबा, इस संजय अरोड़ा ने बताया कि कई महीने से औद्योगिक क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बिगड़ी हुई है।

तीन-चार दिन ही बिजली थोड़ी ठीक मिल पा रही है। बाकी दिन तो लंबे कट लगते हैं। इससे उद्योग नहीं चल पाते। मशीन बार-बार गर्म होती है, इसमें समय लगता है।

इतनी देर में ही बिजली फिर चली जाती है। श्रमिक खाली बैठे रहते हैं। उत्पादन पर असर पड़ा है। रमेश गुप्ता, बंटी ने बताया कि यदि किसी उद्योग में 24 घंटे तक लग जाते हैं।

इतनी देर उद्योग बंद रहता है। रोड के बीच में टक्कर मारकर तोड़ देते हैं। फिर इसे दुरुस्त कराने में कई दिन लग जाते हैं। गिरीश, मनोज भाटिया ने बताया कि यहां अधिकतर ट्रांसफार्मर ओवरलोड हैं।

फरीदाबाद में बिजली कटौती से परेशान लोगों ने किया रोड़ जाम, इस इलाके का हो सकता है सुधार

क्षमता से अधिक कनेक्शन दिए हुए हैं। इसलिए बार-बार फ्यूज उड़ जाता है। पंकज गेरा, हरी कथूरिया ने बताया कि बिजली निगम द्वारा समय पर बिजली कट की जानकारी नहीं दी जाती।

इससे पता नहीं चलता कि कब बिजली कट लगेंगे। पूर्व में बिजली निगम के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ संग बैठक हुई थी। आश्वासन मिला था कि जल्द समाधान हो जाएगा, लेकिन नही हुआ। इसलिए हमें मजबूरन प्रदर्शन करना पड़ा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here