फरीदाबाद में गलत काम करके कमाए पैसे और गोवा में खोला आलीशान होटल, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

0
880
 फरीदाबाद में गलत काम करके कमाए पैसे और गोवा में खोला आलीशान होटल, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

अवैध रूप से शराब की तस्करी करके एक ठेकेदार मनिंदर ने गोवा में होटल संचालन शुरू कर दिया था। उसके शहर में छह शराब के ठेके भी हैं। क्राइम ब्रांच की टीम ने गुड़गांव से लाई जा शराब को फरीदाबाद में पकड़ा था।

फरीदाबाद में गलत काम करके कमाए पैसे और गोवा में खोला आलीशान होटल, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

इसके बाद क्राइम ब्रांच – 30 की टीम ने शराब ले जा रहे चालक को गिरफ्तार किया था। उससे ठेकेदार के बारे में पता लगा था। मनिंदर को गोवा से पकड़ा है। वह डबुआ कॉलोनी का रहने वाला है।

फरीदाबाद में गलत काम करके कमाए पैसे और गोवा में खोला आलीशान होटल, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

क्राइम ब्रांच – 30 प्रभारी रविंदर ने बताया कि सात जुलाई को गुड़गांव मोड़ पर नाका लगाकर एक गाड़ी से 1260 अंग्रेजी शराब की लाखों रुपये की कीमत की बोतल बरामद की पर चालक भाग गया था।

फरीदाबाद में गलत काम करके कमाए पैसे और गोवा में खोला आलीशान होटल, पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक

थाना डबुआ में तस्करों के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। क्राइम ब्रांच टीम ने चालक पवन को ओल्ड मार्केट से गिरफ्तार किया था। आरोपी पवन से पूछताछ में पता चला की वह शराब की पेटियां मनिंदर ठेकेदार से लाया था। जांच पर आरोपी की लोकेशन गोवा में मिली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here