फरीदाबाद में आरोपी करता रहा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, वाराणसी में पकड़ा गया युवक

0
968
 फरीदाबाद में आरोपी करता रहा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, वाराणसी में पकड़ा गया युवक

फरीदाबाद पुलिस ने आरोपी के कब्जे से नाबालिग लड़की, देसी कट्टा समते 3 जिंदा कारतूस और वारदात में प्रयोग की गई स्विफ्ट कार को दिल्ली से बरामद किया है।साथ ही पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है।

फरीदाबाद क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 प्रभारी राकेश कुमार की टीम ने देसी कट्टे की नोक पर नाबालिक को भगाकर दुष्कर्म करने वाले आरोपी को उत्तर प्रदेश के वाराणसी के गिरफ्तार कर लिया है।

फरीदाबाद में आरोपी करता रहा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, वाराणसी में पकड़ा गया युवक

पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि आरोपी फरजाद उर्फ नदीम फरीदाबाद के गांव फतेहपुर का रहने वाला है। आरोपी नाबालिग लड़की के पडोस में रहता है।

पीडित लड़की के साथ पहले देसी कट्टे के दम पर कई बार दुष्कर्म कर चुका है। आरोपी नाबालिग लड़की को 03 जुलाई को कट्टे की नोक पर डराकर अपने साथ ले गया था।

इसकी सूचना पीड़ित लड़की के परिजनों ने थाना धौज में दी थी.
इस पर थाना पुलिस ने तुरंत मुकदमा दर्ज कर लडकी की तलाश शुरू कर दी।

फरीदाबाद में आरोपी करता रहा नाबालिक लड़की से दुष्कर्म, वाराणसी में पकड़ा गया युवक

फरीदाबाद के डीसीपी क्राइम मुकेश मल्होत्रा ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधिक मामलों में संलिप्त आरोपियों की धर-पकड़ के दिए।

मामले की कार्रवाई क्राइम ब्रांच सेक्टर-56 को मिली जिस पर आरोपी की सूचना असम की मिली, लेकिन रेड करने पर आरोपी वहां से फरार हो गया था।

आरोपी की अब उत्तर प्रदेश के वाराणसी होने की सूचना मिली, जिस पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच इंचार्ज ने PSI कर्मबीर LSI सुमन, HC यूनुस खान, सिपाही दीपेंद्र की टीम बनाई गई. टीम ने रेड कर आरोपी को वाराणसी से गिरफ्तार कर नाबालिग लड़की को बरामद कर फरीदाबाद लाया।

आरोपी से मौके पर तलाशी के दौरान देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए थे। लड़की के माननीय अदालत में ब्यान दर्ज कराए गये हैं।

आरोपी को अदालत में पेश कर मामले में पूछताछ के लिए दो दिन की रिमांड पर लिया है। आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि वह टैक्सी चलाता है। आरोपी लड़की के पड़ोस में ही रहता है।

आरोपी ने लड़की को दसी कट्टे का भय दिखाकर उसके साथ कई बार दुषकर्म करने की वरदात को अंजाम दिया है। आरोपी लड़की को कट्टे से डराकर अपनी स्विफ्ट कार में भगा ले गया था। गाड़ी को दिल्ली में छोड़ दिया और ट्रेन पकड़ कर वाराणसी ले गया था। आरोपी से वारदात में प्रयोग गाड़ी को दिल्ली से बरामद कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here