अधिकारियों के सामने बनाया जा रहा है फरीदाबाद को चकाचौंध, लेकिन इन जगहों का है बहुत बुरा हाल

0
701
 अधिकारियों के सामने बनाया जा रहा है फरीदाबाद को चकाचौंध, लेकिन इन जगहों का है बहुत बुरा हाल

स्मार्ट सिटी की खस्ता हाल सड़कें पिछले पांच साल से निर्माण की बाट जोह रही हैं। वहीं दूसरी तरफ वीआईपी आगमन को लेकर ग्रेटर फरीदाबाद (ग्रेफ) में दिन रात सड़कों का निर्माण किया जा रहा है, ताकि उच्च अधिकारियों के सामने प्रशासन और सिविक एजेंसियों को अच्छी छवि दिखाई जा सके।

अधिकारियों के सामने बनाया जा रहा है फरीदाबाद को चकाचौंध, लेकिन इन जगहों का है बहुत बुरा हाल

शहर में हार्डवेयर प्याली रोड, गांधी कॉलोनी स्थित आईटीआई रोड, ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज- तिकोना पार्क और वाईएमसीए और सेक्टर 10/11 डिवाइडिंग रोड सहित अनेक ऐसी सड़के हैं जो पिछले लगभग पांच सालों से खस्ताहाल हैं।

अधिकारियों के सामने बनाया जा रहा है फरीदाबाद को चकाचौंध, लेकिन इन जगहों का है बहुत बुरा हाल

सड़कों पर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं। बारिश के दिनों में सड़कों पर चलना लोगों के लिए काफी खतरनाक साबित हो जाता है। खासकर रात के समय आए दिन यहां दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।

अधिकारियों के सामने बनाया जा रहा है फरीदाबाद को चकाचौंध, लेकिन इन जगहों का है बहुत बुरा हाल

ऐसा नहीं कि इन ख़स्ताहाल सड़कों की जानकारी स्मार्ट सिटी लिमिटेड, नगर निगम, फरीदाबाद, महानगर विकास प्राधिकरण और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को नहीं है। अधिकारियों का रोजाना इन्हीं सड़कों से गुजरना होता है। कई बार टेंडर हुए पर काम नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here