विधानसभा कमिटी की मीटिंग में नगर निगम अधिकारियों को शहर के बड़े प्रॉजेक्ट की प्रगति रिपोर्ट गलत देने पर कड़ी फटकार लगी। गल्फ क्लब में हुई बैठक में अधिकारियों ने कहा कि राजा नाहर सिंह क्रिकेट स्टेडियम का लेकिन मौके पर ठप मिला।
इस पर कमिटी के चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता ने अधिकारियों और ठेकेदार को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने और इस रिपोर्ट को विधानसभा अध्यक्ष के सामने पेश कर मामला उठाने के लिए कहा।
सेक्टर 12 में निर्माणाधीन निगम बिल्डिंग, अस्पताल और बूस्टर का काम भी बंद मिला। कमिटी की सदस्य व विधायक सीमा त्रिखा, कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा, घनश्याम सर्राफ, बिसंबर सैनी ने चेयरमैन नरेंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में निगम अधिकारियों के साथ बैठक ।
एसीएस अरुण गुप्ता और निगम कमिश्नर यशपाल यादव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। ठेकेदार को नोटिस कमिटी ने डबुआ कॉलोनी में सूर्य मंदिर बूस्टर, ओल्ड फरीदाबाद में निर्माणाधीन अस्पताल और सेक्टर 12 मेंर निगम मुख्यालय का भी निरीक्षण किया।
तीनों प्रमुख स्थानों पर काम बंद मिला। ठेकेदारों को नोटिस जारी कर 3 महीने में प्रोग्रेस रिपोर्ट देने को कहा गया । कमिटी के चेयरमैन ने निगम मुख्यालय भवन की डिजाइन और गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए।
विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि निगम सेक्टर-12 में जो बिल्डिंग बना रहा है उसमें कई खामियां हैं। इसके अलावा उसके डिजाइन में भी गड़बड़ी है।
बैठक में अधिकारियों ने बताया कि राजा नाहर सिंह स्टेडियम का प्रथम चरण में 60 फीसदी तक काम पूरा हो चुका है। इसके बाद कमिटी जब स्टेडियम पहुंची तो पता चला कि वेल्डिंग का काम 6 जुलाई से ही बंद है। लोहे के प्लेट में जंग लग चुके हैं।