एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने का लालच देकर पर एक छात्र से साइबर ठगों ने 6.65 लाख रुपये हड़प लिए। पुलिस ने शिकस्त पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पर्वतीय कॉलोनी एनआईटी निवासी अवनीश ने पुलिस को बताया कि यह 12वीं पास है। 15 मई को उनके पास एक मैसेज व्यया इसमें एयरपोर्ट पर नौकरी दिलाने के बारे में लिखा हुआ था।
अवनीश को नौकरी की जरूरत थे। उन्होंने मेसेज में दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल कर दी। सामने से व्यक्ति ने खुद को दिल्ली एयरपोर्ट का अधिकारी बताया।
उसने कहा कि वह एयरपोर्ट पर उसे एक्रटिकट बनाने की नौकरी दे सकता है। उसने नौकरी के लिए पहले पंजीकरण फोस, इसके बाद कपड़े, स्वास्थ्य समझौता पत्र, गेट पास, इंश्योरेंस, आयकर, वीजा सहित अन्य बहाने से अलग-अलग खाते में 6.65 लाख रुपये डलवा लिए।
इसके बाद भी रुपये मांगने का सिलसिला खत्म नहीं हुआ तब अवनीश को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।