जलभराव ने ठप कराया व्यापार, फरीदाबाद का ये सब्जी मंडी डूबा पानी में

0
875
 जलभराव ने ठप कराया व्यापार, फरीदाबाद का ये सब्जी मंडी  डूबा पानी में

बारिश के कारण लोग तो प्रभावित हो ही रहे हैं परंतु जलभराव के कारण सारे काम ठप हो जाते है । आपको बता दें बल्लभगढ़ के मेन मार्केट जहाँ सबसे ज़्यादा भीड़ देखने को मिलता है।

जलभराव ने ठप कराया व्यापार, फरीदाबाद का ये सब्जी मंडी डूबा पानी में

अब यहाँ जलभराव के कारण कोई भी आना नहीं चाहता। जहाँ हमेशा लोगों का जमावड़ा रहता है वहाँ जलभराव के कारण कोई नहीं आ रहा।

जलभराव ने ठप कराया व्यापार, फरीदाबाद का ये सब्जी मंडी डूबा पानी में

अब इस कारण यहाँ के लोगों की अर्थ व्यवस्था प्रभावित हो रही है।
आपको बता दें जलभराव के कारण जितने भी सब्जी व्यापारी हैं।

उनकी सब्जियां नहीं बिकी और सब्जियों की बोलियाँ भी नहीं लगी जिससे किसान और सब्जी विक्रेता काफी बड़े घाटे में चल रहे हैं।

जलभराव ने ठप कराया व्यापार, फरीदाबाद का ये सब्जी मंडी डूबा पानी में


दरअसल जलभराव का कारण यह है की इस क्षेत्र में पानी निकासी का पर्याप्त मार्ग नहीं बनाया गया है। जिसके कारण पानी मंडी के बीच में ही जमा हो जाता है। और इससे लोगों को परेशानी होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here