हरियाली तीज पर अनाथ बच्चों से कराया पौधरोपण, ‘काइंड बींग्स’ संस्थान ने पर्यावरण के लिए किया नया पहल

0
959
 हरियाली तीज पर अनाथ बच्चों से कराया पौधरोपण, ‘काइंड बींग्स’ संस्थान ने पर्यावरण के लिए किया नया पहल

फरीदाबाद में हरियाली तीज के अवसर पर लोग अलग अलग तरीकों से इस त्यौहार को मना रहे हैं। कहीं लोग मंदिरों में भजन कर रहे हैं तो कहीं भोजन वितरण करके ज़रूरत मंद लोगों की सहायता कर रहे हैं।

हरियाली तीज पर अनाथ बच्चों से कराया पौधरोपण, 'काइंड बींग्स' संस्थान ने पर्यावरण के लिए किया नया पहल

इसी तरह ‘काइंड बींग्स’ संस्थान द्वारा भी तीज के अवसर पर पर्यावरण के लिए कुछ अलग करने का प्रयास किया जा रहा है।
बता दें ‘काइंड बींग्स’ संस्थान अनाथ बच्चों की सेवा करते हैं।

बच्चों को भोजन,कपड़े व किताबें आदि वितरित करते हैं। इस हरियाली तीज के अवसर पर ‘काइंड बींग्स’ संस्थान ने एक अनोखी पहल की है।

हरियाली तीज पर अनाथ बच्चों से कराया पौधरोपण, 'काइंड बींग्स' संस्थान ने पर्यावरण के लिए किया नया पहल

इन्होंने अनाथ बच्चों के हाथों से फरीदाबाद में पौधा रोपण करवाया जिससे इन बच्चों को भी पेड़ पौधों की जानकारी बनी रहे और हरियाली तीज के त्यौहार का महत्व भी पता चले।

बता दें इन्होंने आज लगभग 70 से 100 पौधों का रोपण करवाया है। इन्होंने बताया की पौधा रोपण के बाद बच्चे काफी खुश दिखाई दे रहे थे ।

हरियाली तीज पर अनाथ बच्चों से कराया पौधरोपण, 'काइंड बींग्स' संस्थान ने पर्यावरण के लिए किया नया पहल

हरियाली तीज के अवसर पर इन सभी बच्चों को एक नई सीख मिली है और ‘काइंड बींग्स’ संस्थान द्वारा पौधा रोपण करके पर्यावरण को शुद्ध व स्वच्छ बनाने का ये पहल अत्यंत सराहनीय है। हरियाली तीज के दिन पौधा रोपण किया गया इस शुभ अवसर पर ऋतिक, दीपक, मुकेश, सानिया, रेनु ये सभी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here