ऐसा क्या हुआ की अजगर ने बन्दर को वापस उगला, फरीदाबाद में हुई कुछ ऐसी घटना

0
907
 ऐसा क्या हुआ की अजगर ने बन्दर को वापस उगला, फरीदाबाद में हुई कुछ ऐसी घटना

फरीदाबाद में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे देखकर लोग हैरान हो गए हैं। आपको बता दें कि फरीदाबाद में अरावली पहाड़ियां हैं जिस पर घने पेड़ लगे हुए हैं। आपको बता दें कि अरावली पहाड़ी पर परसून मंदिर है जिसके पास में लगभग 12 फुट लंबा अजगर देखा गया।

आपको बता दें कि यह 12 फुट लंबा अजगर एक बंदर को निकला हुआ था। तस्वीरों में देखा जा रहा है की बंदर का पेट फुला हुआ है । आपको बता दें कि अजगर बंदर को निगल कर खुद मुसीबत में फंस गया।

ऐसा क्या हुआ की अजगर ने बन्दर को वापस उगला, फरीदाबाद में हुई कुछ ऐसी घटना

बता दें कि जब इस अजगर ने बंदर को निगला यह बन्दर अजगर को हजम ना हो सका इसके कुछ देर बाद ही अजगर छटपटाने लगा और उसकी जान आफत में आ गई।

काफी देर तक ऐसे ही छटपटाने के बाद अजगर ने बंदर को वापस उगल दिया परंतु इतनी देर में ही बंदर की जान जा चुकी थी। बंदर को उगलने के बाद अजगर जमीन पर शांत पड़ा दिखाई दिया और थोड़ी देर बाद पास पड़ी झाड़ियों में जा घुसा।

बता दें यह सारी घटना अंखीर गांव के रहने वाले अनिल ने देखी। आपको बता दें कि अनिल जो कि इस क्षेत्र में अपने मवेशियों को चराने के लिए आता है ।

उसने बताया कि वह आज भी अपने मवेशियों को चराने के लिए उसी क्षेत्र में गया जब वह अपने मवेशियों को देखने के लिए गया तभी उसकी नजर अजगर पर पड़ी।

ऐसा क्या हुआ की अजगर ने बन्दर को वापस उगला, फरीदाबाद में हुई कुछ ऐसी घटना

उन्होंने जब पास जाकर देखा अजगर को तो अजगर का पेट फुला हुआ था और थोड़ी ही देर बाद वह पलटी मारने लगा और बंदर को उगल दिया।

कुछ विशेषज्ञों के अनुसार कई बार कुछ जानवरों को खाने के बाद अजगर जैसे जीव इन्हें हजम नहीं कर पाते जिसकी वजह से इनकी तबीयत बिगड़ने लगती है और वह तुरंत ही उल्टी कर देते हैं ताकि इनकी जान बच सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here