अपना एक माह का वेतन किया देश के नाम, विधायक नीरज शर्मा ने दिखाई देशभक्ति

0
848
 अपना एक माह का वेतन किया देश के नाम, विधायक नीरज शर्मा ने दिखाई देशभक्ति

भाजपा सरकार द्धारा चलाए जा रहे हर धर तिरंगा अभियान के तहत एनआईटी फरीदाबाद विधायक नीरज शर्मा ने अपना एक माह का वेतन स्वैच्छ से दिया दान, विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि मै अपनी इच्छा से एक माह का वेतन दान देना चाहता हूँ और मै चाहूंगा की आप इसकी शरूवात मेरे धर से करे।

लेकिन इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता को लिखे अपने पत्र में कहा की चाहे आप मुख्यमंत्री/मंत्री एंव विधायको की डिस्कनरी ग्रंाट कम करदे।

अपना एक माह का वेतन किया देश के नाम, विधायक नीरज शर्मा ने दिखाई देशभक्ति

लेकिन तिरंगो की खरीद फरौत ना की जाए, जिस प्रकार आज तिरंगो का व्यापार बनाया जा रहा है जैसे सरकार द्धारा राशन डिपों एंव सरकारी विभागो में काम करवाने जाओ तो, लोगो से इसकी जबरदस्ती ना की जाए।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा की जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी करके सभी प्राईवेट स्कूल संचालको से तिरंगा खरीदने के लिए प्रेश्र किया जा रहा है जोकि सरासर गलत है क्योकि यह सिर्फ तिरंगा नही है यह हमारे देश की आन बान शान है।

अपना एक माह का वेतन किया देश के नाम, विधायक नीरज शर्मा ने दिखाई देशभक्ति

इसके लिए हमारी माताओ बहनो ने अपने गहने तो छोडो अपने मांगल सूत्र तक दे दिए, माताओ-बहनो की गोदे उजड गई, सुहाग उजड गए और आज यह सरकार लोगो से जबरदस्ती कर रही है।

विधायक नीरज शर्मा ने कहा की तिरगंो की खरीद फरौत को तुंरत रोक जाए, जैसा में अपनी इच्छा से हर धर तिरंगा के लिए एक माह का वेतन दे रहा हूँ ।

उसी प्रकार जो देना चाहता है उससे लिया जाए, किसी प्रकार की जौर जबरदस्ती ना की जाए। जैसा सरकार अगर यह अभियान चलाना चाहती है तो अपने खर्चे पर चलाए, अगर सरकार मुफ्त राशन दे सकती है तो तिरंगा झण्डा क्यो नही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here