निःशुल्क LN-4 प्रॉस्थेटिक हैंड वितरण शिविर
भारत विकास परिषद् द्वारा संचालित डॉ सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र अस्पताल सेक्टर – 8 में निःशुल्क LN-4 प्रॉस्थेटिक हैंड बितरण शिविर का आयोजन फरीदाबाद में 8 अगस्त 2022 को किया जा रहा है यह हाथ अमेरिकन टेक्नोलॉजी द्वारा तैयार किया हुआ है इस हाथ की विशेषता यह है कि काम वजनी है , लगाने में आसान है , दिव्यांग जन इस हाथ की मदद से लिख सकते है, खाना खा सकते है, बाइक व् स्कूटर भी चला सकते है। आप सभी से विनती है कि वह इस शिविर का भरपूर लाभ उठाये।
संपर्क सूत्र
मेडीकल डायरेक्टर
श्री रमेश अग्रवाल
0129-2972244
8920539843