सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

0
1116
 सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

फरीदाबाद प्रशासन के लिए नगला एनक्लेव के आसपास का इलाका साफ करवाना एक चुनौती भरा कार्य बन चुका है। आपको बता दें यहां पर लोग अति जलभराव से बेहद परेशान हैं ।दरअसल कई समय से यहां पर लोगों के घरों के आगे सीवर का पानी जमा हो गया है।

जिसके कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं।आपको बता दें की यहां पर लगभग 600 मीटर लंबे नाले का कार्य पूरा कराने में यहां क्या अधिकारी थक चुके हैं।

सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

इसी कारण यहां के स्थानीय लोग अधिकारियों से बहुत परेशान हैं।लोगों का कहना है क्षेत्र का हाल तकरीबन 5 सालों से ऐसे ही देखने को मिल रहा है किसी भी नेता और अधिकारियों से यहां का कार्य संपन्न नहीं हो सका।

सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

लोगों ने बताया की जलभराव का मुख्य कारण यहां के नाले टूट जाने के कारण से है। यहां का जो मुख्य नाला है उसके एक तरफ का हिस्सा टूट चुका है।

सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

वहीं दूसरी तरफ का हिस्सा गंदगी से भर चुका है ।जिसकी प्रशासन द्वारा सफाई नहीं की जा रही है। यही कारण है कि टूटे हुए हिस्से की तरफ से पानी यहां के निवासियों की समस्या का कारण बनता जा रहा है।

सीवर और नाले में डूब रहा है फरीदाबाद, लोगों की खत्म हुई प्रशासन से सारी उम्मीदें

लोगों ने बताया की सिर्फ नाले के कारण ही नहीं यहां गलियों में बहुत से स्वरों के ढक्कन भी नहीं है और कुछ सीवर ओके ढक्कन भी टूटे हुए हैं इसी कारण यहां जलभराव निरंतर बना रहता है और यही टूटे हुए सीवर के ढक्कन लो लोगों के लिए और दो पहिया वाहन चालकों के लिए खतरा बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here