जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

0
1049
 जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

एनएचपीसी रेलवे अंडरपास से लेकर अनंगपुर चौक तक जर्जर सड़क चकाचक करने का काम शुरू होने वाला है। केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के आदेश पर इस सड़क को बनाने के लिए फंड की व्यवस्था एनएचपीसी लिमिटेड सीएसआर के तहत करेगी।

इस बाबत एनएचपीसी द्वारा नगर निगम से पत्राचार भी किया है। बजट भी तय कर दिया गया है। सड़क का निर्माण नगर निगम करेगा।

जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

ग्रीनफील्ड की ओर जाने वाली ये मुख्य सड़क कई सोसायटी के लोगों के लिए लाइफ लाइन बन चुकी है। इसकी हालत पिछले काफी समय से खस्ताहाल हो चुकी थी।

कालोनाइजर भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे थे। फरीदाबाद एस्टेट एजेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन एवं ग्रीनफील्ड डीलर-बिल्डर एसोसिएशन ने केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से इस समस्या के शीघ्र समाधान करने का आग्रह किया गया।

जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

जिस पर तत्काल संज्ञान लेते हुए सीएसआर फंड के लिए एनएचपीसी लिमिटेड के उच्च अधिकारियों को कहा गया। इस पर चार करोड़ 89 लाख रुपये की मंजूरी नगर निगम को इस कार्य के लिए उनके द्वारा दे दी गई है।

जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

इस सड़क से सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग की कनेक्टिविटी है। 20 से 25 हजार वाहन रोज आवागमन करते हैं। कई सोसायटी सड़क के दोनों ओर हैं। काफी समय से वाहन चालक परेशान हैं।

जर्जर पड़ी सड़कों में होगा सुधार, फरीदाबाद के इस जगह के लोगों की लौटेंगी खुशियाँ

केंद्रीय राज्य मंत्री ने एक बार में ही उनकी मांग मान ली। अब हजारों वाहन चालकों को जल्द राहत मिल जाएगी। उम्मीद है सड़क का काम जल्द शुरू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here