फरीदाबाद में इस महिला का है ड्रग क्वीन बनने का शौक, करोड़ों का चला रही है कारोबार

0
956
 फरीदाबाद में इस महिला का है ड्रग क्वीन बनने का शौक, करोड़ों का चला रही है कारोबार

लोग हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं और कामयाबी हासिल कर रहे हैं ठीक इसी तरह ड्रग माफिया भी अपने काम में सफलता हासिल करना चाहते हैं जिसके लिए वह बड़े-बड़े अपराध को अंजाम दे रहे हैं।

ऐसे ही एक फरीदाबाद की महिला है जो ड्रग क्वीन बनना चाहती है। आपको बता दें की ड्रग क्वीन बनने का शौक रखने वाली महिला का नाम पूजा है।

फरीदाबाद में इस महिला का है ड्रग क्वीन बनने का शौक, करोड़ों का चला रही है कारोबार

जोकि फरीदाबाद के सेक्टर 23 के मछली मार्केट के रहने वाले विजेंद्र जिसे लाला के नाम से जाना जाता है उसकी साली है।

पूजा 20 वर्ष की है और 15 वर्ष की उम्र से ही उसने नशीले पदार्थों की बिक्री करना शुरू कर दिया था वह पहले छोटे-मोटे नशीले पदार्थों की बिक्री करती थी।

पूजा के जीजा की 2021 में बीमारी के चलते मृत्यु हो गई इसके बाद नशीले पदार्थों की अवैध बिक्री पर उतर गई। जहां-जहां लाला अपने नशीले पदार्थों को पहुंचाता था।

फरीदाबाद में इस महिला का है ड्रग क्वीन बनने का शौक, करोड़ों का चला रही है कारोबार

उन सभी जगहों पर पूजा ने भी कब्जा कर लिया और नशीले पदार्थों को पहुंचाना शुरू कर दिया क्राइम ब्रांच बड़खल ने पूजा को नशीले इंजेक्शन के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद पूजा ने बताया कि वह दिल्ली, अलीगढ़, मथुरा, मध्य प्रदेश और उड़ीसा से नशे के इंजेक्शन और बाकी नशीले पदार्थों को मंगाती है।

फरीदाबाद में इस महिला का है ड्रग क्वीन बनने का शौक, करोड़ों का चला रही है कारोबार

और यहां पर उन्हें अधिक दाम पर बेचकर मुनाफा कमाती है। क्राइम ब्रांच प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि वह उसके किसी भी लक्ष्य को पूरा नहीं होने देंगे और कानूनी प्रक्रिया के अंतर्गत उसकी सारी संपत्ति को कुर्क कराई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here