फरीदाबाद में कई जगहों पर पार्किंग की समस्या और अतिक्रमण लगातार बनी रहती है प्रशासन की लापरवाही भी लगातार सामने आ रही है सेक्टर 15 मार्केट एसोसिएशन प्रशासन से गुहार लगा रही थी की अतिक्रमण को हटाया जाए।
लेकिन नगर निगम द्वारा कोई भी कार्यवाही देखने को नहीं मिली लेकिन रविवार को ग्रीवेंस कमेटी की बैठक के समय नगर निगम को इस अतिक्रमण के बारे में ध्यान आया और तुरंत कार्यवाही शुरू कर दी गई।
सेक्टर 15 में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही रविवार को शुरू कर दी थी और अतिक्रमण हटाया जाने लगा लेकिन इसके बाद भी मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 15 इस काम से संतुष्ट नहीं हुए।
एसोसिएशन का कहना है कि सेक्टर 12 में यहां के वेंडिंग जोन को स्थानांतरित कर देना चाहिए। मार्केट के ठीक सामने वेंडिंग जोन को बनाया गया है ।
जहां पर नगर निगम द्वारा रेहड़ी पटरी वालों को वैध तरीके से अस्थाई रूप से स्थानांतरित किया गया था। आदेशानुसार सभी रेहड़ी पटरी वालों को अस्थाई रूप से वैध तरीके से जगह दे दी गई।
परंतु कुछ समय बाद इस जगह पर 27 रेहड़ी पटरी वालों के अलावा अन्य लोगों ने भी यहां अतिक्रमण कर दिया जिसके कारण यहां भीड़ भाड़ ज्यादा रहने लगा।
इस अतिक्रमण से परेशान होकर और इस समस्या से मुक्ति पाने के लिए सेक्टर 15 मार्केट एसोसिएशन ने प्रशासन से इन अतिक्रमण को हटाने के लिए गुहार लगाई।
परंतु प्रशासन की ओर से किसी भी तरह की सुधार नहीं देखी गई। मार्केट एसोसिएशन के प्रधान ने जब 17 जुलाई को उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के सामने यह बात रखी उसके बाद इस कार्य को अमल में लाया गया और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला इन अतिक्रमण को हटाया गया।