दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड के चलते सेक्टर 62 के पास फ्लाईओवर का काम आधे से ज्यादा पूरा हो चुका है। यह पूरा कार्य बाईपास रोड पर चल रहा है। इस फ्लाईओवर से लगभग 10 से 12 गांव को फायदा पहुंचेगा।
इस फ्लाईओवर के बन जाने से इन सभी गांव के लोगों को काफी सुविधा पहुंचने वाली हैं गांव के लोगों को बल्लभगढ़ की तरफ आने के लिए काफी लंबे रास्ते को तय करके सुनपेड गांव के लिए बने कट का प्रयोग कर अंडरपास व फ्लाईओवर का प्रयोग करना पड़ता था।
परंतु इस फ्लाईओवर के बन जाने से लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। बाईपास रोड को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिंक रोड़ के रूप में तैयार किया जा रहा है।
इस लिंक रोड से राज्य के बाहर के लोग भी आ जा सकेंगे और जिले का भी इससे काफी फायदा होने वाला है।
इस विषय को लेकर एनएचएआई के निर्देशक बीके जोशी ने बोला कि एक्सप्रेस वे पर कई जगह फ्लाईओवर और अंडरपास बनाने का काम किया जा रहा है ।
कहीं-कहीं स्ट्रक्चर ऐसे हैं जिनका काम लगभग पूरा होने वाला है साहू पुरा के पास एप्रोच रोड बनाने का काम दोनों तरफ चल रहा है।
सभी अधिकारियों से मंजूरी मिलने के बाद फ्लाईओवर और इंटर पास का कार्य शुरू किया गया था और अब यह दावा किया जा रहा है कि जल्द ही यह कार्य पूरा कर लिया जाएगा।