फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

0
627
 फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

प्याला रेलवे फाटक एक बार फिर से सुर्खियों में देखा जा रहा है बता दे कि इस फाटक पर पहले क्रॉसिंग के लिए लोगों की सुविधाओं को देखते हुए अंडरपास बनाने की योजना बनाई जा रही थी।

परंतु उनके लिए गेल इंडिया के विरोध के चलते अब इस अंडरपास को बनाने की योजना रद्द कर दी गई है। यहां पर रेलवे ने अब ओवरब्रिज बनाने की योजना बनाई है।

फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

जिसे पास होने के लिए मंत्रालय भेज दिया गया है । जानकारी के लिए बता दें प्याला रेलवे फाटक असावटी और प्याला रेलवे के बीच में पड़ता है।

फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

इस फाटक से तकरीबन 10 से 15 गांव के लोगों का लगातार आवागमन होता है। प्याला में भारत पैट्रोलियम, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन आदि यहां पर कई बड़े-बड़े उद्योग हैं ।

जो कि अपने माल को भेजने के लिए भारी भारी वाहनों का प्रयोग करते हैं और यह भारी वाहन रेलवे फाटक क्रॉस करने के लिए खतरा मोल लेते हैं।

फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

बता दे इस फाटक पर रेलवे की 4 लाइनें हैं जिस पर से निरंतर रेलगाड़ियों का आवागमन देखा जाता है।

फरीदाबाद के इस जगह बनेगा रेलवे क्रॉसिंग ओवरब्रिज, लोगों के साथ उद्योगपतियों को होगा फायेदा

लगातार ट्रेनों के आने से यहां पर फाटक भी कभी काभी घंटों बंद रहता है जिससे लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी परेशानी से लोगों को निजात दिलाने के लिए ओवर ब्रिज बनाने की योजना बनाई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here