फरीदाबाद के सेक्टर 15 में एक ऐसी घटना सामने आई जिसे देखकर भारत का इतिहास एक बार फिर से याद आ जाएगा बता दें फरीदाबाद में सेक्टर 15 में स्थित लेबर चौक पर बच्चों ने कूड़े के ढेर को हटाकर वहां पर पेड़ लगाए और उनकी रक्षा करते हुए उन्हें बड़ा किया।
बता दें रविवार को एफएमडीए का दस्ता इसे उजाड़ने के लिए उस स्थान पर पहुंचा परंतु वहां पर पर्यावरण प्रेमियों और उन बच्चों ने मिलकर चिपको आंदोलन की भांति खुद को पेड़ों से चिपकाए रखा।
और जो एफएमडीए के अधिकारी वहां पर पेड़ों को साफ करने पहुंचे थे उनसे पेड़ों को ना काटने की मांग की। दरअसल आपको बता दें कि एफएमडीए के अधिकारी वहां पर पेड़ पौधों को उजाड़ कर फुटपाथ पर साइकिल ट्रैक बनाने की बात कह रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर बच्चों का कुछ लोगों का कहना है कि यहां पर पहले कूड़े का ढेर हुआ करता था जिससे काफी प्रदूषण चलता था और लोग इससे काफी परेशान होते थे ।
परंतु इन बच्चों ने और पर्यावरण प्रेमियों ने यहां से गंदगी का अंबार हटाकर पेड़ पौधों को लगाया धर्म की रक्षा कर उनको बड़ा किया। इन बच्चों और पर्यावरण प्रेमियों के अथक प्रयासों से यहां पर एक मिनी फॉरेस्ट तैयार कर लिया गया ।
जिसे अधिकारी उजाड़ने की तैयारी कर रहे हैं फिलहाल बच्चों और लोगों के विरोध से कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही। लोगों ने बताया कि एफएमडीए सेक्टर 15-16 में डिवाइडिंग रोड का निर्माण कर रहा है ।
जिसके चलते वह साथ में फुटपाथ व साइकिल ट्रैक भी बना रहे हैं और रास्ते में आ रही ग्रीन बेल्ट के पेड़ों को सीधे काट रहे हैं। इसी के चलते रविवार को भी यह सरकारी अधिकारी पेड़ों को उजाड़ने 15 सेक्टर के लेबर चौक पर पहुंचे जहां बच्चों ने हिम्मत दिखाते हुए चिपको आंदोलन की तरह पेड़ों से चिपक कर उन अधिकारियों का विरोध किया और 5 साल पुराने इतनी फॉरेस्ट को अपने अथक प्रयासों से बचा लिया।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…