बिजली की कटौती का असर सीसीटीवी कैमरों पर, बन्द आँखों से होगी सड़कों पर निगरानी

0
637
 बिजली की कटौती का असर सीसीटीवी कैमरों पर, बन्द आँखों से होगी सड़कों पर निगरानी

शहर की सुरक्षा के लिए पुलिस बल के बाद सड़कों के चप्पे-चप्पे पर नजर सीसीटीवी कैमरे द्वारा की जाती है। पर कई बार ऐसी परिस्थितियां भी आ जाती हैं जब पुलिस बल को भी सीसीटीवी कैमरे पर निर्भर होना पड़ता है ।

अब यदि यह सीसीटीवी कैमरे ही बंद हो जाएं तो शहर पर नजर कौन रखेगा। ऐसे ही स्थिति फरीदाबाद में देखी जा रही है जहां बिजली की कटौती के कारण सीसीटीवी बंद हो जाते हैं ।

बिजली की कटौती का असर सीसीटीवी कैमरों पर, बन्द आँखों से होगी सड़कों पर निगरानी

यह सीसीटीवी शहर के कई जगहों पर लगे हुए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों के बंद हो जाने से शहर असुरक्षित हो जाता है। यदि कोई भी आपराधिक घटना सड़कों पर होती है ।

तो सीसीटीवी फुटेज बंद होने के कारण अपराधियों को पकड़ने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। आम जनता के साथ भी कई बार ऐसी घटनाएं हो जाती हैं जोकि फुटेज के आधार पर सुलझाए चाहते हैं।

बिजली की कटौती का असर सीसीटीवी कैमरों पर, बन्द आँखों से होगी सड़कों पर निगरानी

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में भी ऐसे ही सड़कों पर लगे सीसीटीवी कैमरे लाइट की कटौती के कारण बंद हो जाते हैं जिसकी शिकायत लोगों ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड वह भी की जिसके ऊपर अभी कार्य नहीं किया जा रहा है।

बिजली की कटौती का असर सीसीटीवी कैमरों पर, बन्द आँखों से होगी सड़कों पर निगरानी

जानकारी के लिए बता दें की स्मार्ट सिटी लिमिटेड को फरीदाबाद में लगभग डेढ़ सौ जगहों पर 15 सो कैमरे लगाने के लिए बोला गया था और कंट्रोल रूम से इन सभी सीसीटीवी कैमरे के द्वारा शहर के कई जगहों पर नजर रखी जा रही है।

प्रशासन को इन मामलों में सख्ती बरतने की अत्यंत आवश्यकता है। और जल्द से जल्द सीसीटीवी कैमरे की समस्या को भी सुलझाने की जरूरत है जैसे शहर में हो रहे तमाम गतिविधियों पर नजर रखा जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here