फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

0
712
 फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

फरीदाबाद में आए दिन ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जहां पर सीवर के मेनहोल खुले मिल रहे हैं जिसमें कोई ना कोई व्यक्ति या कोई ना कोई जानवर उसमें गिर जाता है और ऐसे ही घटनाएं लगातार देखी जा रही हैं ।

परंतु उसके बाद भी प्रशासन इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं कर रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि शहर में कई जगहों पर मेनहोल खुले हुए हैं ।

फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

जिससे हाथ से बने बढ़ते जा रहे हैं। खुले मेनहोल फरीदाबाद के एनआईटी फर्नीचर मार्केट पर्वतीय कॉलोनी संजय कॉलोनी गांधी कॉलोनी गाछी सारण स्कूल रोड आदि कई जगहों पर खुले मिल रहे हैं और यह मेनहोल कई दिनों से ऐसे ही खुले हुए हैं ।

लोगों द्वारा आवाज उठाने पर भी इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाती जिसमें प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।

फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

एनआईटी विधायक नीरज शर्मा के प्रयासों से मेनहोल की समस्या को सर्विस टू राइट के तहत ले लिया गया है इसके अलावा जानकारी के लिए आपको बता दें कि 2019 की सत्र में मुख्यमंत्री ने जब प्री बजट सत्र बुलाया था ।

फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

तो वहां पर सभी विधायकों से सुझाव भी मांगे गए थे वहां पर नीरज शर्मा ने भी आवाज उठाया था और सीवर के ढक्कन को लेकर बात बढ़ाई गई थी नीरज शर्मा ने सत्र में मेहुल के खुले ढक्कन के कारण हो रहे ।

फरीदाबाद में मेनहोल में गिरने वालों की बढ़ रही है संख्या, लेकिन अब भी सोया है प्रशासन

तमाम हादसों के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया इसके अलावा प्रशासन की हो रही बड़ी लापरवाही के बारे में भी बताया।

उस समय मुख्यमंत्री ने यह बात सुनने के बाद सेवा का अधिकार आयोग के तहत सीवर के ढक्कन बदलने के लिए कहा परंतु मुख्यमंत्री के इस आदेश को भी नगर निगम द्वारा गंभीरता से नहीं लिया गया और अभी तक इन सीवर के ढक्कन को बदला नहीं गया और ना ही किसी भी मेनहोल को ढका गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here