फरीदाबाद के बल्लभगढ़ तिगांव रोड को 60 फुट चौड़ा करने की तैयारी की जा रही है। अभी बता दें आपको कि वहां पर केवल दो लेन है जिसे बाद में चढ़ा कर दिया जाएगा। इसका सबसे बड़ा कारण मंझावली पुल है।
दरअसल यमुना नदी पर निर्माणाधीन मंझावली पुल फरवरी में शुरू होने की संभावना है जिसके चलते बल्लभगढ़ तिगांव रोड पर वाहनों का आवागमन और ज्यादा हो जाएगा ।
वाहनों की संख्या भी यहां पर बढ़ जाएगी जिससे जाम की स्थिति पैदा हो सकती है इसी से निजात पाने के लिए बल्लभगढ़ तिगांव रोड को 60 फुट चौड़ा कर दिया जाएगा।
सड़क की दोनों लेन लवर के साथ 7 मीटर की बनेंगे और बीच में 1 मीटर चौड़ा डिवाइडर भी बनेगा और सड़क के दोनों तरह डेढ़ मीटर की जगह छोड़ी जाएगी ताकि अन्य लाइनों को भी डाला जा सके।
इसके अलावा इन सड़कों पर लाइटों का भी प्रबंध किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि यह मार्ग आगरा नहर से लेकर मंझावली पुल तक लगभग 13 किलोमीटर बन सकती है और यह रोड पूरी 4 दिन की होगी।
इस रोड के बन जाने से ग्रेटर नोएडा जैसे शहरों में पहुंचना बेहद आसान हो जाएगा। इस सड़क के बनने से लगभग 35 से अधिक गांव को राहत मिलेगी और फायदा पहुंचेगा।
यह सभी गांव शहर से जुड़ जाएंगे और इनका भी लगातार आवागमन देखा जाएगा। अभी फिलहाल जानकारी के लिए बता दें कि इस रोड का जो एस्टीमेट मंजूर होना है वह अभी प्रतीक्षा में है इसकी मंजूरी मिलते ही कार्य जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे।