फरीदाबाद में लोगों को अब अंधेरे की आदत हो चुकी है। यहां कई स्थानों पर तो बिजली की कटौती लगातार की जा रही है वहीं ग्रेटर फरीदाबाद की जो स्मार्ट सड़के हैं ।
उन सड़कों पर लगे लाइटों की कनेक्टिविटी ही नहीं की गई। जिसके कारण सड़कों पर भी रात के समय अंधेरा रहता है।
प्रशासन की लापरवाही यहां पर साफ तौर से देखी जा रही है । स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत सड़कों का निर्माण करना और लाइट की व्यवस्था करना शामिल है।
परंतु सड़के तो बना दी गई है और लाइट भी लगा दी गई है लेकिन लाइट की कनेक्टिविटी नहीं की गई जिसके कारण लोग उन सड़कों का इस्तेमाल करना नहीं चाहते।
फलस्वरूप रात के समय सड़कें बंद हो जाते हैं। लोगों का कहना है कि यदि यहां पर लाइट नहीं लगाई जाएंगी तो यहां से आने जाने वाले लोगों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
यहां पर हादसे भी हो सकते हैं और महिलाओं के लिए यह असुरक्षित मार्ग भी हो सकता है। प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी मार्गों पर लगी लाइटों की कनेक्टिविटी को जोड़ देना चाहिए और इन सभी मार्गों पर रोशनी की व्यवस्था कर देनी चाहिए ।