फरीदाबाद के आरव चावला ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर कजाकिस्तान में आयोजित एशियन टेनिस चैंपियनशिप में भारत का नाम रोशन किया ।
बता दें आरव और उनके साथी खिलाडी ओजस मेहलावत ने कजाकिस्तान को 6-3, 6-4 से मात दी और भारत को गोल्ड मेडल दिलाकर गर्वांवित् किया।
बता दें इससे पहले सेमीफाइनल में हुए मुकाबले में आरव और ओजस की इस शानदार जोड़ी का मुकाबला उज्बेकिस्तान से हुआ था।
इस भारतीय जोड़ी ने उज्बेकिस्तान को 6-2, 6-3 से मात देकर फाइनल में जगह बनाई थी।
आरव चावला ने इससे पहले कजाकिस्तान में ही कांस्य पदक जीता था और वो उस समय अंडर 12 में खेल रहे थे। आरव ने इसके अलावा पाकिस्तान को भी हराकर भारत को स्वर्ण पदक दिलवाया था।