जिस तरीके से फरीदाबाद रेलवे स्टेशन को सफाई के लिए अवार्ड मिला कुछ समय बाद दूसरी तरफ यहां पर दोबारा से गंदगी का अंबार देखने को मिल रहा है। दरअसल रेल प्रशासन ने जिस कंपनी को सफाई का ठेका दिया था वह रद्द हो चुका है।
जिससे यहां रेलवे स्टेशन के कर्मचारियों को बुलाकर ही सफाई करवाई जा रही है लेकिन यह सफाई उस तरीके से नहीं की जा रही जैसे पहले की जाती थी।
रेलवे स्टेशन के शौचालय ऐसे बने हुए हैं जिसमे लोग जा भी नहीं सकते दरअसल यहाँ के शौचालय में बहुत बदबू आती है क्योंकि उसकी ठीक करें सफाई नहीं की जाती वहां पर आसपास कुत्ते बंदर गाय जैसे पशु लगातार आते रहते हैं क्योंकि यहां पर रेलवे स्टेशन खुला है ।
चारों तरफ से जिससे जानवरों का मल वहां पर रहता है जिससे रेलवे स्टेशन कि छवी लोगों के सामने खराब होती है। इससे पहले ए श्रेणि स्टेशन होने के कारण रेलवे ने 1 अगस्त 2021 को ऑल सर्विस ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को यहां की सफाई का ठेका दिया था और 31 जुलाई 2022 तक ही यह ठेका दिया गया।
रेलवे को अवार्ड भी दिया गया है इसकी स्वच्छता को लेकर बता दें यात्री सेवा समिति के चेयरमैन रमेश चंद्र की सफाई को देखते हुए प्रशासन को 10 हज़ार का अवार्ड देने की बात भी कही थी परंतु अब हालात काफी बिगड़ चुके हैं, सफाई के लिए प्रशासन को कदम उठाने की अत्यंत आवश्यकता है और यहां पर ठीक पहले की तरह सुधार करने की जरूरत है।