हर्ष ने पछाड़ा विदेशी खिलाडियों को,जीता एशियन बॉक्सिंग टाइटल का खिताब

0
690
 हर्ष ने पछाड़ा विदेशी खिलाडियों को,जीता एशियन बॉक्सिंग टाइटल का खिताब

नोएडा के क्राउन प्लाजा होटल में आयोजित हुए एशियन बॉक्सिंग टाइटल में मुक्केबाज हर्ष गिल ने दक्षिण कोरिया के बॉक्सर सुंग जिन कुआक को चौथे राउंड में नॉकआउट कर हराया और खिताब अपने नाम कर लिया।

आपको बता दे कि इससे पहले उन्होंने बांग्लादेश के बॉक्सर हीरा मियां को भी हराया था।भारत के हर्ष गिल और दक्षिण कोरिया के बॉक्सर के बीच 3 राउंड तक मुकाबला जोरदार हुआ।

हर्ष ने पछाड़ा विदेशी खिलाडियों को,जीता एशियन बॉक्सिंग टाइटल का खिताब

लेकिन चौथे राउंड में भारतीय मुक्केबाज हावी हो गए और जीत हासिल कर ली। हर्ष ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पदक हासिल किए हैं।

हर्ष ने पछाड़ा विदेशी खिलाडियों को,जीता एशियन बॉक्सिंग टाइटल का खिताब

उन्होंने 2019 मे सर्बिया में आयोजित गोल्डन ग्लव्स ऑफ वोजवोदिना इंटरनैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था।

2021 में नोएडा में आयोजित हुए प्रोफेशन बॉक्सिंग में भी जीत हासिल की थी। राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने स्कूल नैशनल गेम्स 2018 असम में हुई प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था।

हर्ष ने पछाड़ा विदेशी खिलाडियों को,जीता एशियन बॉक्सिंग टाइटल का खिताब

ओपन नैशनल-2018 चंडीगढ़ में रजत पदक हासिल कियाथा।ऑल इंडिया साई नैशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2018 रोहतक में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। खेलो इंडिया गेम्स-2018 दिल्ली में रजत पदक हासिल किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here