फरीदाबाद प्रशासन छात्रों को दूध देने में है असमर्थ, सरकार मना रही है पोषाहार माह

0
702
 फरीदाबाद प्रशासन छात्रों को दूध देने में है असमर्थ, सरकार मना रही है पोषाहार माह

सरकार पोषाहार जागरूकता माह मना रही है परंतु इसी के विपरीत हरियाणा में सरकारी स्कूल के छात्रों को पूर्ण संपूर्ण भोजन नहीं मिल रहा।

दरअसल आपको बता दें कि जिले के करीब 80 हज़ार राजकीय स्कूल के विद्यार्थियों को दूध नहीं दिया जा रहा। यहां के छात्रों को खाने में दूध नहीं दिया जा रहा।

फरीदाबाद प्रशासन छात्रों को दूध देने में है असमर्थ, सरकार मना रही है पोषाहार माह

इस योजना के अनुसार विद्यालय के हर छात्र को 1 दिन में लगभग 200ml दूध देने का प्रावधान रखा गया है परंतु इसी के विपरीत जाकर छात्रों को दूर के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

फरीदाबाद प्रशासन छात्रों को दूध देने में है असमर्थ, सरकार मना रही है पोषाहार माह

जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद में 381 राजकीय विद्यालय हैं जबकि 240 प्राथमिक विद्यालय हैं। जानकारी के अनुसार इस योजना के तहत विद्यालय में दिन का भोजन सरकार द्वारा ही छात्रों को दिया जाएगा ।

फरीदाबाद प्रशासन छात्रों को दूध देने में है असमर्थ, सरकार मना रही है पोषाहार माह

इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी मुनेश चौधरी ने बताया कि इसके लिए पत्रकार भी किया जा रहा है। जानकारी मिली है कि जल्द ही सप्लाई दे दी जाएगी और पत्रकार कर अपडेट कर दिया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here