फरीदाबाद का ये सभागार बनने वाला था आलीशान, बीच में रुका कार्य, पानी में गए करोड़ों रुपये

0
665
 फरीदाबाद का ये सभागार बनने वाला था आलीशान, बीच में रुका कार्य, पानी में गए करोड़ों रुपये

फरीदाबाद में नए-नए सड़कों का भवनों का निर्माण तो कर दिया जाता है लेकिन उसे बीच में ही छोड़ दिया जाता है या फिर से गिरफ्तार से कार्य किया जाता है। यही एक और मामला सामने आया है ।

जिसमें बल्लभगढ़ में एक सभागार का निर्माण कार्य किया जा रहा है। आपको बता दें कि यह निर्माण कार्य पिछले 3 वर्षों से बंद पड़ा है और इसका कोई भी चर्चा नहीं किया जा रहा है।

फरीदाबाद का ये सभागार बनने वाला था आलीशान, बीच में रुका कार्य, पानी में गए करोड़ों रुपये

आपको बता दें कि इस सभागार का शिलान्यास परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के हाथों पूजा पाठ करवा कर बड़े जोरों शोरों से किया था।

फरीदाबाद का ये सभागार बनने वाला था आलीशान, बीच में रुका कार्य, पानी में गए करोड़ों रुपये

परंतु 4 करोड रुपए की लागत से मात्र सभागार का ढांचा ही प्रशासन खड़ा कर पाई है। 10 साल इसके पीछे कारण यह है कि अधिकारियों ने ठेकेदारों को आगे वैसे ही नहीं पहुंचाए जिसके चलते ठेकेदारों ने इसका निर्माण कार्य बंद कर दिया।

सलमान खान का निर्माण कार्य शुरू करने के लिए परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा नहीं नगर निगम की तत्कालीन आयुक्त डॉ गरिमा मित्तल से खास बातचीत की थी।

फरीदाबाद का ये सभागार बनने वाला था आलीशान, बीच में रुका कार्य, पानी में गए करोड़ों रुपये

जिसके बाद से गरिमा मित्तल ने यह सब अगर बनवाने के लिए लोक निर्माण विभाग के ऊपर यह जिम्मेदारी थोप दी और उनसे इस कार्य को जारी करने को कहा। वहीं से अब सरकार के निर्माण की फाइल अब लोक निर्माण विभाग के हाथों में पहुंच चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here