फरीदाबाद के इस जगह होगा नये सड़कों का निर्माण, दो करोड़ से ज़्यादा का है बजट

0
296
 फरीदाबाद के इस जगह होगा नये सड़कों का निर्माण, दो करोड़ से ज़्यादा का है बजट

फरीदाबाद में कई स्थानों पर टूटी सड़कें और सड़कों पर जलभराव एक अलग ही समस्या बनकर रह गई है प्रशासन इस पर कार्य करने में भी जुटी हुई है वहीं दूसरी ओर पृथला विधानसभा के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी भी सामने आ रही है।

आपको बता दें पृथला विधानसभा क्षेत्र में करीब ढाई करोड रुपए की लागत से 6 सड़कों के निर्माण कार्य शुरू होने वाले है। हरियाणा के भंडारण निगम के चेयरमैन नयनपाल रावत ने 6 मुख्य सड़कों के काम का शिलान्यास किया है।

फरीदाबाद के इस जगह होगा नये सड़कों का निर्माण, दो करोड़ से ज़्यादा का है बजट

आपको बता दें कि यह निर्माण कार्य बुधवार से शुरू कर दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 83.36 लाख की लागत से बनने वाली यह सड़क पन्हेडा कला गांव से होते हुए जावां गांव तक बनाई जा रही है।

फरीदाबाद के इस जगह होगा नये सड़कों का निर्माण, दो करोड़ से ज़्यादा का है बजट

जानकारी के लिए बता दें कि इसमें 40.43 लाख रुपए की लागत से गांव छांयसा से मोठूका तक सड़क निर्माण होगा। 36.88 लाख से गांव चंदावली से बुखार पुर तक का सड़क निर्माण होगा ।

फरीदाबाद के इस जगह होगा नये सड़कों का निर्माण, दो करोड़ से ज़्यादा का है बजट

वही 32.66 लाख रुपए की लागत से गांव मच्छघर से गांव साहूपुरा तक का सड़क निर्माण होगा। ऐसे ही तमाम गांव पर बड़ी लागत के साथ पक्का सड़क निर्माण किया जा रहा है जिससे बाद में लोगों को परेशानी ना हो और यात्रा करने में सुविधा हो ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here