फरीदाबाद गुरुग्राम के रोड की कनेक्टिविटी को लेकर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने की बैठक। सभी विभागों के कार्यों को देखते हुए उन्हें दिशा निर्देश भी दिये। उपमुख्यमंत्री ने बताया की प्रदेश में सड़क को लेकर नौ विभाग बनाये गए हैं और इन विभागों की कई बार काम को लेकर तालमेल भी नहीं बनती जिसके कारण उसका प्रभाव काम पर पड़ता है।
तालमेल ना होने से एक ही काम को करने के लिए विचार अलग हो जाते हैं और अलग अलग तरीकों से काम किया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि सड़क संबंधी प्रदेश में नौ विभाग बनाये गए हैं।
जिसमें पीडब्ल्यूडी, बीएंडआर, एनएचएआई, एफएमडीए, एचएसवीपी, जीएमडीए, मार्केटिंग बोर्ड, नगर निगम, एचएसआईआईडीसी, एचएसआरडीसी और शामिल हैं। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि जितनी भी परियोजनायें बनाई जा रही हैं ।
इनकी सूची एक सप्ताह के अंदर तैयार हो जानी चाहिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने बताया की बजट कम पड़ने की वजह से कामों में लगभग 12 से 15 प्रतिशत कार्य अधूरे छोड़े गए हैं।
उपमुख्यमंत्री ने गुरुग्राम रोड को लेकर भी चर्चा की जिसमें धनकौर से चंदू बाईपास तक की सड़क, एलिवेटिड रोड व टनल आदि परियोजनाओ के बारे में ज़िक्र किया।
इस बैठक में विधायक नरेंद्र गुप्ता ने पीडब्ल्यूडी रोड को 0 से 2 किलोमीटर तक सीसी बनाने और फोरलेन बनाने की मांग रखी।
इस पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यदि कोई सड़क एक से अधिक विधानसभा क्षेत्र में है तो इसी सूची के द्वारा जानकारी मिल जाएगी। इसके अलावा बड़खल विधायक सीमा त्रिखा ने भी लक्कड़पुर फुट ओवरब्रिज व इसके अलावा रेलवे ओवरब्रिज को लेकर चर्चा की।