फरीदाबाद में रेहड़ी पटरी वालों के लिए वेंडिंग जोन में जगह बना दी गई है। जिससे रेडी पटरी वाले लोग बहुत खुश नजर आ रहे हैं इसके अलावा पीएम निधि योजना से भी यह लोग लाभान्वित हुए हैं और इन्हें अपना व्यापार चलाने के लिए लोन भी मिल गया है।
इससे पहले रेडी पटरी वाले गलियों में भटकते थे और इनकी बिक्री भी कम होती थी परंतु अभी नहीं स्थाई जगह मिल गई और इनकी बिक्री भी अब अच्छे से हो रही है।
सभी रेहड़ी पटरी वालों को उनके नाम का डिस्प्ले भी दिया गया है ताकि उनकी अपनी एक अलग पहचान बन सके। इससे पहले सेक्टर 15 के मार्केट में वेंडिंग जोन को लेकर लगातार विवाद चल रहा था।
परंतु आप सेक्टर 15 की मार्केट में इसके अलावा चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर भी वेंडिंग जोन बना हुआ है । जानकारी के लिए बता दें कि निगम द्वारा 12 बेंडिंग जोन बनाए गए हैं ।
जिसमें लगभग 231 रेडी पटरी वाले लोगों को एक स्थाई जगह मिल गई है। पीएम से निधि योजना से भी रेहड़ी पटरी वालों को आर्थिक सहायता की जा रही है और इन्हें ऋण दिया जा रहा है।
बता दें 2726 रेहड़ी पटरी वालों को 10,000 का रेन मिल चुका है और 320 रेडी पटरी वाले लोगों को 20 हजार प्रत्येक को ऋण मिल चुका है। सभी रेहड़ी पटरी वालों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी देखने को मिल रही है। और वैसे भी इस सहायता से और वेंडिंग जोन में स्थाई रूप से जगह मिलने पर खुश हैं ।