फरीदाबाद में प्रशासन हरकत में आ चुका है और लगातार सामग्रियों की जांच की जा रही है। नगर निगम के स्टोर में जांच किया जा रहा है कि कोई ऐसी सामग्री ना हो जो प्रयोग में लाई जाए और यहां स्टोर में व्यर्थ पड़ी है।
पिछले महीने विधायक नीरज शर्मा ने एक बंद पड़े खंडहर में स्ट्रीट लाइटों को देखा था जो कि बिल्कुल नई स्ट्रीट लाइट थी जिसे पैकिंग में से भी बाहर नहीं निकाला गया था।
विधायक नीरज शर्मा ने इसके खिलाफ आवाज उठाई और शिकायत दर्ज किया जिसके बाद से इनकी जांच की गई और इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की जा चुकी है।
नीरज शर्मा ने आवाज उठाया की जहां एक तरफ पूरी गली अंधेरे में रहती है वही यह लाइट एक खंडहर में बंद पड़ी हैं यहां पर अधिकारियों की बहुत बड़ी लापरवाही देखी जा रही है।
वहीं अब निगम के कार्यकारी अभियंता ओपी कर्दम ने जांच के आदेश दे दिए हैं और जांच जारी है। बता दें निगम के कई बूस्टर पर पुरानी सामग्री भी रखी हुई है और काफी सामग्रियां ऐसी है ।
जो बंद पड़ी है और खराब होती जा रही है। इन्हें देखकर इनकी हालत को सुधार कर इन्हें प्रयोग में लाया जाए अधिकारियों का यही प्रयास होना चाहिए।