अब फरीदाबाद में भी एक नया कानून लागू हो रहा है जिसमें कार में बैठे पिछली सीट पर व्यक्ति को भी सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य हो गया है। अब लोगों को अपनी सुरक्षा को देखते हुए साथ ही चालान से बचने के लिए सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी हो गया है।
दरअसल आपको बता दें कि यह नियम दिल्ली में लागू किया गया था और वहां पर चालान भी शुरू किए जा चुके हैं और अब फरीदाबाद पुलिस द्वारा भी यह नियम फरीदाबाद में लागू किया जा चुका है ।
जल्द ही चालान का कार्य शुरू किया जाएगा। पुलिस द्वारा इस नियम के ऊपर लगातार स्टडी की जा रही है। अब तक जितनी भी जानकारी पुलिस को मिली है उसके अनुसार यह चालान उन जगहों पर होगा जहां पर तेज रफ्तार गाड़ियां चलाई जाती हैं।
इसके अलावा पुलिस द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए भी कार्य किया जा रहा है और इसके अलावा जो भी व्यक्ति कैब का प्रयोग करते हैं उन्हें भी यह जानकारी दी जाएगी।