फरीदाबाद में रानी की छतरी का मरम्मद कार्य हुआ पूरा,अब मंदिर के पास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

0
285
 फरीदाबाद में रानी की छतरी का मरम्मद कार्य हुआ पूरा,अब मंदिर के पास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में रानी की छतरी के मरम्मत का कार्य किया जा रहा था जो कि अब पूरा होने वाला है। इस पूरे मरम्मत कार्य में तकरीबन 1 करोड 20 लाख रुपयों की लागत आई है।

रानी की छतरी को लेकर बहुत से लोगों की अलग-अलग मान्यताएं हैं। लोग दूर-दूर से इस मंदिर में आते हैं और यहां के दर्शन करते हैं।

फरीदाबाद में रानी की छतरी का मरम्मद कार्य हुआ पूरा,अब मंदिर के पास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

काफी लंबे समय से मंदिर को बंद किया गया है दरअसल यहां पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। अब यह मरम्मत का कार्य अपने अंतिम पड़ाव पर है ।

फरीदाबाद में रानी की छतरी का मरम्मद कार्य हुआ पूरा,अब मंदिर के पास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

इसके बाद मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद आम जनता के लिए यह मंदिर खोल दिया जाएगा। नवंबर में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर द्वारा यह लोकार्पण किया जाएगा।

फरीदाबाद में रानी की छतरी का मरम्मद कार्य हुआ पूरा,अब मंदिर के पास से हटाया जायेगा अतिक्रमण

अभी फिलहाल रानी की छतरी और तालाब के सामने राजमार्ग के किनारे सभी अतिक्रमण को हटा दिया गया है। आपको बता दें कि परिवहन मंत्री नितिन शर्मा ने भी अतिक्रमण को हटाने के लिए अधिकारियों को निर्देश दे दिया है अब क्योंकि मुख्यमंत्री आ रहे हैं तो इसके चलते काम को तेजी से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री द्वारा लोकार्पण के बाद यह आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here