फरीदाबाद में अब लोगों को जाम और दूर तक सफर करने से राहत मिल सकती है। दरअसल आपको बता दें कि गुरुग्राम नहर किनारे सिंचाई विभाग ने सोहना पुल से लेकर सेक्टर 55 तक फोरलेन सड़क तैयार की है ।
जिसका परिवहन मंत्री मूलधन शर्मा द्वारा उद्घाटन होगा। आपको बता दें कि हजारों लोगों को इस सड़क के बनने से बड़ी राहत मिलेगी।
सेक्टर 25, 56 में चल रहे कारखानों और उद्योगों में कई लोग सोहना रोड से भी आते जाते हैं। और इन्हें काफी लंबा रास्ता तय करना पड़ता है।
इसके अलावा जो लोग उद्योग में काम करते हैं और वह बल्लभगढ़ रेलवे स्टेशन से पलवल होडल कोसी कला मैं मथुरा दी स्थानों से आते हैं।
जाम में फंसने के कारण या फिर लंबे रास्ते ही कारण वह भी लेट हो जाते थे और उनकी ट्रेन भी छूट जाती थी। परंतु अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि लोगों की समस्याओं को समझते हुए प्रशासन ने यहां पर फोरलेन सड़क का निर्माण कर दिया है ।
जल्दी यह सड़क भी खोल दिया जाएगा और यह तकरीबन एक करोड़ रुपए की लागत से तैयार हुआ है जिसका उद्घाटन परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा किया जाएगा।