फरीदाबाद में लोगों की हालत इतनी खराब हैं कि सीवर का ओवरफ्लो इतना ज्यादा बढ़ गया है कि घरों के आगे लगभग 3 फुट पानी भर जाता है लोगों ने प्रशासन के आगे गुहार भी लगाई परंतु उनकी कोई भी सुनवाई नहीं हुई।
ऐसे ही एक मोहल्ला है जो कि एसजीएम नगर में रहता है यह लोग भी सीवर के ओवरफ्लो के कारण परेशान हैं। दरअसल आपको बता दें कि एसजीएम नगर में पिछले 1 हफ्ते से लगभग 50 परिवार अपने घरों में कैद हुए हैं ।
दरअसल दरवाजा खुलते ही 3 फुट गहरे पानी में उनका पैर चला जाता है और यह पानी बरसात का नहीं बल्कि सीवर ओवरफ्लो की कारण गली में जमा पानी है।
परिवार का इतना बुरा हाल है कि जरूरी सामान लेने के लिए भी लोग निकल नहीं पाते। जरूरी सामान लेने के लिए जिस भी व्यक्ति को बाहर जाना पड़ता है तब वह घर आकर नहाता है।
क्योंकि वह फीवर के उस पानी में लगभग 3 फुट जितना डूब जाता है। यही हाल सभी परिवारों का है जो उस मोहल्ले में रहते हैं। इसी स्थान पर सीवर का यह बनी अपने आप में ही एक बड़ी समस्या है
क्योंकि यह पानी गंदी होने के साथ-साथ बदबूदार भी है जिसकी वजह से इसकी बदबू घर के अंदर तक जाती है। आपको बता दें कि एसजीएम नगर के कॉलोनी का यह मुख्य रोड माना जाता है
और यहां पर सैकड़ों लोगों का आवाजाही रहता है। जिस वजह से लोगों को ना चाहते हुए भी इस रोड का प्रयोग करना ही पड़ता है। लोगों ने अधिकारियों को इसके लिए शिकायत भी दिया परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हुई ।