वर्षा के चलते बिना बिजली के रहा फरीदाबाद, कन्ट्रोल रूम में आईं हज़ारों शिकायतें

0
340
 वर्षा के चलते बिना बिजली के रहा फरीदाबाद, कन्ट्रोल रूम में आईं हज़ारों शिकायतें

फरीदाबाद में लगातार वर्षा के चलते लोग जलभराव से तो परेशान है ही परंतु जो लोग घर में मौजूद हैं मैं बिजली से भी परेशान है। लगातार बिजली की कमी के कारण लोग बिजली विभाग में दिनभर शिकायतें करते रहे।

ग्रेटर फरीदाबाद में बिजली की किल्लत लगातार रही। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बिजली की कमी देखी गई। फरीदाबाद के सेक्टर-54,55, संजय कॉलोनी, स्प्रिंग फील्ड कॉलोनी, अगवानपुर, तिलपत आदि क्षेत्रों में बिजली गुल रही।

वर्षा के चलते बिना बिजली के रहा फरीदाबाद, कन्ट्रोल रूम में आईं हज़ारों शिकायतें

बिजली निगम के लाइनमैन से लेकर जेई तक सभी के फोन बंद आ रहे है और जो भी व्यक्ति अपनी शिकायतों को लेकर तमाम अधिकारियों के पास फोन करते हैं तो उनका फोन बंद आता है।

वर्षा के चलते बिना बिजली के रहा फरीदाबाद, कन्ट्रोल रूम में आईं हज़ारों शिकायतें

बता दे आज वर्षा सुबह से लगातार हो रही है और बिजली की आपूर्ति भी नहीं हो पा रही है इसके अलावा बिजली के कारण पानी भी लोगों तक नहीं पहुंच पा रहा।

वर्षा के चलते बिना बिजली के रहा फरीदाबाद, कन्ट्रोल रूम में आईं हज़ारों शिकायतें

दरअसल बताया जा रहा है कि ददसिया की रेनिवेल की लाइन में इलेक्ट्रिक फॉल्ट आने से कई इलाकों में पानी की समस्या रही। बिजली दफ्तर में लगातार शिकायतें देखी जा रही हैं वहीं 24 घंटे में लगभग 3000 से ज्यादा शिकायतें देखी जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here