लगातार हो रही बरसात ने धोया फरीदाबाद का प्रदूषण, एक्यूआई में आया सबसे शुद्ध वातावरण

0
246
 लगातार हो रही बरसात ने धोया फरीदाबाद का प्रदूषण, एक्यूआई में आया सबसे शुद्ध वातावरण

बरसात का सबसे बड़ा शहर फरीदाबाद में देखने को मिला। फरीदाबाद की वायु अब पूरी तरह से शुद्ध पाई गई है जिसमें लोग बेहतर तरीके से सांस ले पा रहे हैं।

दरअसल आपको बता दें कि 1 हफ्ते से हो रही बारिश ने भले ही शहर को पूरी तरह डुबो दिया हो परंतु यहां का प्रदूषण स्तर तेजी से नीचे गिरा है और लोगों को राहत की सांस मिली है।

लगातार हो रही बरसात ने धोया फरीदाबाद का प्रदूषण, एक्यूआई में आया सबसे शुद्ध वातावरण

पूरे दिल्ली एनसीआर में जब सभी जिलों का एक्यूआई देखा गया तो फरीदाबाद का हवा सबसे स्वच्छ पाया गया। जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद इन सभी जगहों पर एक ही चेक किया गया।

लगातार हो रही बरसात ने धोया फरीदाबाद का प्रदूषण, एक्यूआई में आया सबसे शुद्ध वातावरण

परंतु सबसे स्वच्छ वातावरण फरीदाबाद का देखने को मिला। जानकारी के लिए बता दें कि जहां पर दबाव का एक यूआई 500 से नीचे नहीं आता था ।

लगातार हो रही बरसात ने धोया फरीदाबाद का प्रदूषण, एक्यूआई में आया सबसे शुद्ध वातावरण

वही अब यहां 34 एक्यूआई पाया गया है जो कि काफी प्रशंसनीय विषय है। केंद्रीय उष्णीय मौसम विज्ञान संस्थान का कहना है कि शुक्रवार को दिल्ली एनसीआर की मिक्सिंग हाइट 1300 मीटर पाई गई वहीं 24 घंटे में यह बढ़कर 1330 मीटर देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here