फरीदाबाद के एक बहुमंजिला मकान में आई दरार, खतरे में आस-पास के सभी घर, लोगों ने बचाव की लगाई गुहार

0
267
 फरीदाबाद के एक बहुमंजिला मकान में आई दरार, खतरे में आस-पास के सभी घर, लोगों ने बचाव की लगाई गुहार

फरीदाबाद में कई जगहों पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया जा रहा है वहीं अवैध तरीके से मकान का निर्माण भी हो रहा है। जानकारी के अनुसार डबुआ कॉलोनी के ई ब्लॉक में शुक्रवार को लोगों ने सड़क को जाम कर लिया था ।

दरअसल बात यह है कि डबुआ कॉलोनी के ब्लॉक में मकानों में दरार देखी गई लोगों ने बताया कि गैरकानूनी तरीके से 4 से 5 मंजिला मकान बन रहा है।

फरीदाबाद के एक बहुमंजिला मकान में आई दरार, खतरे में आस-पास के सभी घर, लोगों ने बचाव की लगाई गुहार

जिसका असर सात बौने घरों पर दिखाई दे रहा है। इस चार से पांच मंजिला इमारत के झुकने पर व दरार आने से लोग घबरा गए और अपनी जान बचाकर अपने घरों से बाहर निकल गए ।

फरीदाबाद के एक बहुमंजिला मकान में आई दरार, खतरे में आस-पास के सभी घर, लोगों ने बचाव की लगाई गुहार

इस भवन को यहां से गिराने के लिए सरकार से गुहार लगा रहे हैं वह प्रदर्शन कर रहे हैं और प्रदर्शन में सड़कों को भी जाम किया गया।

लोगों ने सुबह 11:00 बजे जाम लगाया और पुलिस द्वारा लोगों को समझा-बुझाकर लगभग आधे घंटे में ही जाम को खुलवा भी दिया।

फरीदाबाद के एक बहुमंजिला मकान में आई दरार, खतरे में आस-पास के सभी घर, लोगों ने बचाव की लगाई गुहार

स्थानीय लोगों ने बताया कि एक व्यक्ति द्वारा 50 गज के प्लॉट पर 4 मंजिला इमारत खड़ी कर दी गई है जबकि 50 गज के प्लॉट पर बहुमंजिला इमारत खड़ा करना गैरकानूनी है वह खतरे से खाली नहीं है। वहीं दूसरी ओर इस इमारत के खड़े होने से इसका असर साथ बनी भवनों पर भी देखने को मिल रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here