फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

0
509
 फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

फरीदाबाद में पानी एक बहुत बड़ी समस्या बन चुकी है फिर चाहे वह जलभराव का पानी हो या फिर सप्लाई का पानी जैसे लोग घर के लिए प्रयोग करते हैं वह पीते भी हैं परंतु यह पानी लोगों के लिए समस्या बन गई है ।

क्योंकि बता दें कि पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के चलते जलभराव की समस्या हो गई थी जिससे लोग अपने घरों में ही कैद हो गए थे ।

फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

परंतु वहीं दूसरी ओर इस बरसात के कारण बिजली की भी लगातार कटौती की गई और कई घंटों तक बिजली नहीं रही जिससे लोगों को बहुत परेशानी हुई इसके अलावा बिजली ना होने के कारण लोगों के घरों तक सप्लाई का पानी भी नहीं पहुंचा।

फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

सप्लाई का पानी ना मिलने के कारण लोग घरों में ही बंद हैं और पानी ना होने के चलते बेहद परेशान भी हैं। पानी की समस्या ना केवल ग्रामीण क्षेत्रों में है ।

फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

बल्कि शहरी इलाकों में भी पानी की बहुत बड़ी समस्या देखी जा रही है। जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 21d में लगभग 7 से 8 दिनों में केवल 2 से ढाई घंटे ही पानी आया है वही प्रशासन ने बताया कि यह समस्या बिजली के अनुपस्थिति के कारण हो रहा है।

फरीदाबाद में पानी बन चुका है लोगों के लिए समस्या, जलभराव के होने और सप्लाई के पानी के ना होने से दुखी हैं लोग

अब क्योंकि बारिश थमने का नाम नहीं ले रही जिस वजह से बिजली भी नहीं आ रही और यदि बिजली नहीं आई तो पानी भी नहीं मिल सकेगा।

वहीं दूसरी और पानी ना आना एक अलग समस्या है परंतु कुछ जगहों पर गंदा पानी सप्लाई के पानी में आ रहा है जिससे लोग बेहद दुखी हैं जिसे लेकर लोग अधिकारियों से शिकायत कर रहे हैं परंतु कुछ भी नहीं हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here