फरीदाबाद में दशहरा को लेकर लगातार तैयारियां की जा रही हैं। और कई जगहों पर रामलीला का मंचन भी किया जा रहा है। वही दशहरा नजदीक आ गया है जिसके चलते रावण का पुतला भी तैयार किया जा रहा है ।
जानकारी के लिए बता देंगे फरीदाबाद दशहरा कमेटी की ओर से दशहरा पर पुतला बनाया जा रहा है जिसकी लंबाई लगभग 85 फुट जितनी है और सबसे खास बात यह है कि रावण की आंखों में लोगों को कुछ अलग देखने को मिलेगा।
लोग रावण की आंखों में पछतावे के आंसू निकलते दिखाई देंगे। इसके अलावा रावण कुंभकरण मेघनाथ के 77 ताड़का तथा सोने की लंका भी बनाई जाएगी।
इस बार कुंभकरण मेघनाथ का पुतला भी पहले के मुकाबले बड़ा बनाया जाएगा और इसकी लंबाई लगभग 80 फुट कितनी होगी। कमेटी के प्रधान डॉ कौशल बाटला ने बताया कि पुतले के जितने भी हिस्से को बनाया जा रहा है ।
उन पर अभी कार्य चल रहा है और प्रत्येक हिस्से को अलग तैयार किया जा रहा है दशहरा यह 2 दिन पहले तक कार्य पूरा हो जाएगा और पुत्र की साज-सज्जा को बेहतर किया जा रहा है।
डॉक्टर ने बताया कि पुतले में इस प्रकार से आतिशबाजी लगाई जा रही हैं की इसमें पछतावे के आंसू लोगों को दिखाई देंगे। जो कि लोगों को काफी पसंद आने वाला है।